– ज्यादा से ज्यादा प्रचार कर आमजन को जागरुक करते के तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे
ब्यावर। जिला मुख्यालय पर सरकार की और से चलाए गए अंगीकार अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, यह अभियान 4 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे, नगर परिषद प्रधानमंत्री आवास योजना के सिविल म्युनिस्पल इंजीनियर राजेश बैरवा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (शहरी) 2025 के तहत इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने आमजन को इसका लाभ पहुंचाने हेतु यह अभियान चलाया गया है, इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, अभियान का संचालन क्रियान्वयन अभियान के माध्यम से किया जा रहा है, साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित हो रही है, जिसमें क्विज प्रतियोगिता खेल प्रतियोगिता नुक्कड नाटक सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, इसी के तहत शहर के राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय में भी कार्यक्रम के तहत क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय के 60 बच्चों ने हिस्सा लिया, एव सभी ने इस क्विज प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया, जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहने वाले बच्चों को मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया गया, यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम रोज आयोजित होंगे।

ब्यावर : प्रधानमंत्री आवास योजना अंगीकार अभियान 4 सितं. से 31 अक्टूबर तक चलेगा
ram