– जिला स्तरीय खेलकूद में केडी जैन स्कूल के खिलाडीयों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
ब्यावर। कंचन देवी जैन उच्च माध्यमिक स्कूल, ब्यावर में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में केडी जैन स्कूल के खिलाडय़िों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खिलाडय़िों ने 25 स्वर्ण, 20 रजत और 15 कांस्य सहित कुल 60 पदक जीते। स्कूल के निदेशक सुयश तातेड़ ने बताया कि स्कूल ने शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। स्कूल के खिलाड़ी कुश्ती, बॉक्सिंग, कराटे, वुशु, जूडो, राइफल शूटिंग और शतरंज में प्रतिवर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। इस वर्ष वुशु और राइफल शूटिंग में चैंपियनशिप जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। स्वर्ण पदक विजेताओं में वंश, विजय राव, पंकज समीर, लक्ष्य, दशरथ, दिव्यांशु और निखिल शामिल हैं। खुशी चौहान, जानवी कुमावत, मधु, ईशा और ख्याति ने भी स्वर्ण पदक जीते। रजत पदक विजेताओं में मुकेश सिंह, कर्णवीर, कुबेर शर्मा और मनोज प्रमुख रहे। स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में सभी विजेता खिलाडय़िों का अभिनंदन किया गया। सह निदेशक हिमांशु तातेड़ ने खिलाडय़िों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षक और समस्त स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में विजेताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

ब्यावर : खिलाडय़िों ने 25 स्वर्ण, 20 रजत और 15 कांस्य सहित कुल 60 पदक जीते
ram