ब्यावर : पेंशनरो ने गायो को चारा खिलाया व मरीजों को फल बांटे

ram

– सेवा कार्य कर पेंशनर सेवा सप्ताह का समापन किया
ब्यावर। राजस्थान पेंशनर समाज द्वारा आयोजित पेंशनर सेवा सप्ताह का समापन शुक्रवार को हुआ। इस अवसर पर अमृतकौर अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समापन समारोह में डॉ. एस.एस. चौहान (पीपीओ) और डॉ. सुनील कुमावत ने पेंशनर समाज के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पेंशनर समाज अनुभवी और वृद्धजनों की संस्था है, जो अपने ज्ञान से समाज को नई दिशा देती है। अस्पताल में मरीजों को फल वितरण को एक सराहनीय कदम बताया गया। उन्होंने सभी पेंशनर साथियों को धन्यवाद देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। जिला मंत्री हेमंत दीक्षित ने सेवा सप्ताह के दौरान किए गए विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महावीर अन्न क्षेत्र में प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। कामधेनु गोशाला और गोशाला वंदे मातरम में गायों को चारा व गुड़ खिलाया गया। इसके अतिरिक्त, पक्षियों को दाना चुगाया गया और गायत्री चेतना केंद्र में नवरात्रि पर कन्या भोज का आयोजन हुआ। दीक्षित ने सभी सहयोगी पेंशनर साथियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी सहयोग जारी रखने की अपील की। इस अवसर पर नारायण सिंह पवार, धर्मीचंद शर्मा, ओमसिंह रावत, सत्यनारायण सांखला, तारा सिंह, राधेश्याम शर्मा, कन्हैयालाल बागड़ी, छोटूलाल कुमावत, डूंगर सिंह, प्रताप भानु सिंह, कूप सिंह रावत, ओमप्रकाश अग्रवाल, मदनलाल अग्रवाल, हरकरण जलावानिया, खेमराज भाटी, भंवरलाल पलासिया और कुपाराम जोधावत सहित अनेक सदस्यों ने कार्यक्रम में भागीदारी की। कार्यक्रम का समापन संयोजक सत्यनारायण सांखला द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *