ब्यावर: पंचायतीराज मंत्री ने भारत उपवन कुशालपुरा का किया निरीक्षण- ब्यावर की फलदार पौधारोपण पहल की सराहना

ram

जयपुर । पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर ने सोमवार को ब्यावर जिले की ग्राम पंचायत कुशालपुरा में भारत उपवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्यावर क्षेत्र में ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों के सहयोग से चारागाह भूमि पर किए गए फलदार एवं छायादार पौधारोपण की पहल की सराहना की। मंत्री श्री मदन दिलावर ग्राम पंचायत कुशालपुरा स्थित महात्मा गांधी श्रीमती तारा देवी लालचंद जी सिंघवी राजकीय विद्यालय, कुशालपुरा में भामाशाह सिंघवी ट्रस्ट द्वारा लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवीन विद्यालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप भाग ले रहे थे। कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने ग्राम पंचायत कुशालपुरा एवं ग्रामवासियों के सहयोग से चारागाह भूमि पर लगाए गए 2500 से 3000 फलदार एवं छायादार पौधों का अवलोकन किया। पौधों की शत-प्रतिशत जीवितता दर देखकर मंत्री महोदय अत्यंत प्रसन्न हुए तथा ग्राम पंचायत को बधाई दी। उन्होंने पौधों की नियमित निराई-गुड़ाई, समय-समय पर खाद एवं पानी देने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद ब्यावर डॉ.गोपाल लाल मीना ने बताया कि ब्यावर जिले की 83 ग्राम पंचायतों में लगभग 1300 बीघा चारागाह, बंजर एवं अन्य राजकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर पंचायतीराज संस्थाओं द्वारा इस प्रकार के सराहनीय प्रयास किए गए हैं। इसके अंतर्गत अब तक 1.5 लाख फलदार पौधे लगाए जा चुके हैं तथा शेष ग्राम पंचायतों में आगामी वर्ष में पौधारोपण किया जाएगा। मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा कि यह एक बहुत सुंदर प्रयास है। उन्होंने बताया कि एक पौधा अपने जीवनकाल में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से मिलाकर 4 से 5 करोड़ रुपये तक की आय प्रदान करता है, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है। इस अवसर पर मंत्री जी ने ग्राम पंचायत लीलांबा, रायपुर, बर एवं सेंदड़ा की स्वच्छता व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर ग्राम पंचायतों द्वारा की जा रही साफ-सफाई व्यवस्था एवं प्रयासों की जमीनी हकीकत को जाना। सेंदड़ा ग्राम पंचायत में साफ-सफाई की व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *