– शहर के मुख्य मार्गो पर भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई
ब्यावर।जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के तत्वावधान में भगवान जगन्नाथ, अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथयात्रा के माध्यम से शहर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुए भक्तों के द्वार बांके बिहारी मन्दिर स्थित ननिहाल गुंडिचा धाम पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। रथ यात्रा के दौरान जगह जगह भक्तों ने आरती उतारी व फूलों से स्वागत किया। जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के प्रमुख विजय तंवर के अनुसार गोपालजी मोहल्ला स्थित प्राचीन राधे गोपालजी मन्दिर से नन्दीघोष रथ में भगवान जगन्नाथ अपने अलौकिक दिव्य शृंगार के साथ विराजमान हुए तो भक्तों को भगवान जगन्नाथ के जयकारों से ब्यावर की धरा पर ही जगन्नाथपुरी में होने का भान कराया। यात्रा मार्ग में इस्कॉन के भक्तजन, प्रभातफेरी के श्रद्धालु एवं महिला भजन मंडल की सखियां हरिनाम संकीर्तन करते चल रही थी। रथ यात्रा के शुभारंभ के मौके पर उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह और डीएसपी राजेश कसाना सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे और रथ यात्रा के आगे-आगे झाडू से सफाई की। यात्रा का मुख्य आकर्षण बालिकाओं का ओडिसी नृत्य था।

ब्यावर : रथ यात्रा का मुख्य आकर्षण बालिकाओं का ओडिसी नृत्य रहा
ram


