ब्यावर। श्री माहेश्वरी पंचायत बोर्ड की ओर से सामाजिक सरोकार के तहत राजकीय अमृतकौर अस्पताल प्रबंधन को गुरुवार को 50 चद्दर भेंट की गई। बोर्ड अध्यक्ष दिलीप कुमार जाजू के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने गुरुवार शाम 4 बजे एकेएच पीएमओ डॉ. सुरेंद्र सिंह चौहान को चद्दर भेंट की। जो वार्ड में भर्ती मरीजों के उपयोग में आएगी। इस मौके पर अध्यक्ष दिलीप कुमार जाजू, मंत्री मनीष दरक, प्रभात कुमार राठी, अभिषेक राठी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

ब्यावर : माहेश्वरी पंचायत बोर्ड द्वारा एकेएच में 50 चद्दर भेंट
ram


