ब्यावर। भगवान आशुतोष की आराधना का पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार को शिव भक्तों द्वारा महादेव जी की छत्री मंदिर में शिव दरबार का इत्र से महा अभिषेक किया गया। संध्या आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप इत्र वितरित किया गया। फतेहपुरिया चौपड से शुरू हुई शिव भक्तों की भीड कतार बद्ध मंदिर की तरफ बढने लगी है।

ब्यावर : भक्तों द्वारा महादेव मंदिर में शिव दरबार का इत्र से महा अभिषेक
ram


