ब्यावर : दिवंगत श्री प्रमोद सांखला के परिजनों को बीमा राशि का चेक सौंपा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ब्यावर शाखा द्वारा बीमा राशि का चेक प्रदान किया

ram

ब्यावर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ब्यावर शाखा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की सार्थकता को एक बार फिर सिद्ध करते हुए दिवंगत श्री प्रमोद सांखला के परिजनों को बीमा राशि का चेक सौंपा। यह कदम न केवल योजना की महत्ता को उजागर करता है बल्कि कठिन परिस्थितियों में परिवार को आर्थिक सहारा भी प्रदान करता है। यह चेक जिला कलेक्टर कक्ष में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री मोहनलाल खटनावलिया द्वारा परिजनों को प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि श्री प्रमोद सांखला का निधन 31 जुलाई 2017 को हुआ था। जीवनकाल में उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रीमियम समय पर जमा कराया था। अगस्त माह में खाता बंद करवाने की प्रक्रिया के दौरान परिजनों को इस योजना की जानकारी मिली। तत्पश्चात मृतक के पुत्र श्री चेतन सांखला द्वारा दावा प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी औपचारिकताओं की पूर्ति के बाद निस्तारित कर बीमा राशि का चेक परिजनों को सौंपा गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक श्री रविंद्र पालडिया, श्री राजेश कुमार परमार, श्री चेतन सांखला, पूर्व पार्षद हनुमान चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना वास्तव में सरकार की जनकल्याणकारी नीति का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो आमजन को आत्मनिर्भरता और विश्वास प्रदान करती है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में परिजनों को ₹2 लाख की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। यह योजना समाज के कमजोर वर्ग के लिए सुरक्षा कवच की तरह कार्य करती है और लोगों को भविष्य के प्रति आश्वस्त करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *