– भामाशाह दिलीप जाजु द्वारा विद्यार्थियो को पाठ्य पुस्तक, काफी वितरण समारोह
ब्यावर। ब्यावर श्री माहेश्वरी पंचायत बोर्ड के अध्यक्ष दिलिय जाजू का मानना है कि शिक्षा के अभाव में परिवार, समाज व राष्ट्र का विकास सम्भव नहीं है। श्री जाजू का कहना है कि सक्षम परिवारों व भामाशाहो को कमजोर तबके के विद्यार्थियों की सहायता करनी चाहिए ताकि कोई बच्चा या बच्ची शिक्षा से वंचित ना रहे वे मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कृष्णा कॉलोनी मे गरीब  छात्र-छात्राओ को पाठ्य पुस्तक, काफी वितरण समारोह मे श्री जाजू ने कहा कि ब्यावर शहर के विभिन्न विद्यालयो में कमजोर परिवारों के मेधावी छात्र-छात्राओं के सहयोग हेतू महेश्वरी पंचायत बोर्ड सदैव तैयार है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए स. स्टेट कमीश्नर विमल चौहान ने कहा कि भामाशाही के सहयोग से स्थानीय संघ के व प्रधानाध्यापक मोहन सिंह चौहान ने सरकारी विधालय को आदर्श विद्यालय बनाने में अहम भूमिका अदा की है उन्होंने जाजू के प्रयासों की सराहना की समारोह मै मंत्री मनीष दरक, प्रभात राठी ने भी समबोधित किया इस पर महेश्वरी पंचायत बोर्ड के ओर से पुस्तक, बेल्ट, टाई व अन्य सामग्री भेंट की गई. तथा कार्यक्रम में सुमित फौजदार, अन्नपूर्णा मेंम,अलका सेंडर आदि उपस्थित थे।

ब्यावर : शिक्षा के अभाव में, समाज व राष्ट्र का उत्थान असम्भव-जाजू
					ram				
			
			
 

