ब्यावर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला ब्यावर के चार स्काउट्स गाइड को पार्चमैंट प्रदान कर सम्मानित किया गया। सहायक लीडर ट्रेनर सुरेश चन्द फुलवारी ने बताया कि माहेश्वरी पब्लिक स्कूल अजमेर आयोजित जिला परिषद के तृतीय अधिवेशन में ब्यावर जिले के रा. उ. मा. वि. अतीतमंड के स्काउट चम्पलाल सोलंकी, रा. उ. मा. वि. नूद्री महेंद्रातान के स्काउटर मनोहर लाल सोलंकी, रा. उ. मा. वि. देवाता की गाइडर मधुमति, रा. उ. प्रा. वि. भगवानपुरा की गाइडर पूजा शर्मा को हिमालय वुड बैज कोर्स करने सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी, जिला संगठन आयुक्त स्काउट नरेन्द्र खोरखाल, जिला संगठन आयुक्त गाइड अनिता तिवारी ने हिमालय वुड बैज स्कार्फ, बीड्स पहनाकर प्रमाण पत्र और पार्चमैंट प्रदान कर सम्मानित किया।

ब्यावर : चार स्काउट्स गाइड को पार्चमैंट प्रदान कर सम्मानित किया
ram