ब्यावर। जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नरबदखेड़ा के राजस्व ग्राम केसरपुरा के ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे क्रासिंग पर रास्ता दिलाने की मांग की है। केसरपुरा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रशासक आनंद सिंह रावत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कमल राम मीना को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि गांव केसरपुरा स्थित हाईवे पर पूर्व में स्थित क्रासिंग को हाल में बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों को पानी लाने, श्मशान घाट और खेतों पर आवागमन होता है, लेकिन क्रासिंग बंद होने के कारण ग्रामीणों को घूमकर आना-जाना पड़ रहा है। कई बार अनजाने में रोड क्रास करते समय दुर्घटनाएं हो जाती है। ग्रामीणों ने उक्त क्रॉसिंग रास्ते को कायम रखने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रशासक आनंद सिंह रावत, सुभाष, कैलाशसिंह, रविन्द्रसिंह, छीतरसिंह, लक्ष्मणसिंह, राजेशसिंह, राहुलसिंह और बाबूसिंह आदि शामिल रहे।

ब्यावर : नेशनल हाइवे पर क्रासिंग रास्ते को कायम रखने की मांग, केसरपुरा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
ram


