ब्यावर। प्रसिद्ध तीन दिवसीय श्री वीर तेजा मेले का समापन सुभाष उद्यान स्थित राठी पवेलियन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। रात करीब दो बजे तक मेला संयोजक टीम के साथ मौके पर जुटे रहे। इधर, सांस्कृतिक कार्यक्रम में दुसरे दिन मोरु सपेरा ग्रुप ने एक से बढकर एक पारम्परिक राजस्थानी गीतो के संग कालबेलिया नृत्य के साथ समा बांध दिया। तीसरे दिन छोटूसिंह रावणा ने लोक गीतों के साथ भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को भक्तिरस से सराबोर किया। इस काय्रकम की खास बात यह रही कि ना कोई डांसर ना कोई समूह नृत्य के बगैर छोटू सिंह रावणा ने कार्यक्रम को परवान चढ़ाया। श्रोता भी इस कदर जुटे कि आखिर तक छोटू सिंह को सुनते रहे, साथ ही जिला कलेक्टर और एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी देर रात तक उपस्थित थे। समापन पर नागरिकों ने प्रशासन के इस नवाचार की भी जमकर प्रशंसा की।

ब्यावर : ना कोई डांसर ना कोई समूह नृत्य के बगैर छोटू सिंह रावणा ने समा बांधा, तीन दिवसीय श्री वीर तेजा मेले का हर्षोल्लस के साथ समापन
ram