ब्यावर। शहर में असत्य पर सत्य की प्रतीक दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरुवार सायं एकता सर्किल के समीप बडे रघुनाथ मंदिर से भगवान श्रीराम-लक्ष्मण और हनुमान की सवारी निकली। जो तेलियान चौपड, मेवाडी गेट, सब्जी मण्डी होते हुए कृषि मण्डी चौराहा पर रावण दहन स्थल पहुंची। मार्ग में श्रीराम की सवारी का नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया। करीब सवा 6 बजे श्रीराम का रावण दहन स्थल पर पहुंचकर स्वागत किया गया। इस दौरान परिषद द्वारा रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों को खडा किया गया। श्रीराम भक्त हनुमान व रावण के बीच युद्ध हुआ। तत्पश्चात श्रीराम ने अपने तरकश से रावण पर निशाना साधकर रावण का वध किया। श्रीराम के तरकश से निकले तीर से रावण का वध होने के साथ ही नगर परिषद कर्मियों ने आतिशबाजी की। जिससे देखते ही देखते आकाश में रोशनी की बयार बहनी शुरु हो गयी। कुछ पल मे ही लंकेश परिवार स्वाह हो गया। रावण दहन को देखने के लिए भारी संख्या में लोगो का जमावडा मौजुद रहा। लंकेश परिवार के दहन पश्चात यातायात पुलिस के लिए भीड को संभालना भारी पड गया। गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर कमलराम मीना, जिला पुलिस अधीक्षक रतनसिंह, एएसपी, डीएसपी राजेश कसाना, उपखंड अधिकारी दिव्यांशसिंह, आयुक्त श्रवण राम चौधरी, पुर्व सभापति नरेश कनेाजिया सहित अनैक अधिकारी, कर्मचारी सहित भाजपा, कांग्रेस नेता व सभी पार्षदो सहित शहर के प्रतिष्ठत लोग मौजुद थै।

ब्यावर : असत्य के प्रतीक अहंकारी रावण का हुआ दहन, श्रीराम ने तीर मारकर किया लंकेश परिवार को खाक
ram