ब्यावर। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप पंजीयक कार्यालय ब्यावर द्वारा मंगलवार को बृजमोहन लाल शर्मा नगर, गणेशपुरा रोड, ब्यावर में ऑन साइट रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 25 पट्टों का पंजीयन किया गया। जिससे विभाग को 71 हजार रुपए की राजस्व आय प्राप्त हुई। उप पंजीयक आदित्य मेहरा ने बताया कि यह शिविर मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में आयोजित किया गया। शिविर के दौरान पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर पट्टे मौके पर ही पक्षकारों को सुपुर्द किए गए। विभागीय टीम द्वारा आमजन को ऑन साइट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एवं इससे मिलने वाली सुविधा की जानकारी भी दी गई।

ब्यावर : शिविर में पंजीकरण कर मौके पर ही पक्षकारों को पट्टे सौंपे, ब्यावर में ऑन साइट रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन
ram