ब्यावर : पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े और अपात्र नामों को हटाए- जिला कलेक्टर

ram

ब्यावर। राज्य निर्वाचन विभाग, जयपुर के निर्देशों के तहत मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कलेक्टर कमल राम मीणा ने बताया कि ये कार्य 2002 की मतदाता सूची को आधार बनाकर किया जाएगा। इस पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सभी पात्र मतदाताओं के नाम जोडऩा और अपात्र नामों को हटाना है। जनसांख्यिकी परिवर्तन, शहरीकरण और युवाओं की नई पात्रता के कारण ये कदम उठाया गया है। मृतक मतदाताओं की जानकारी के कारण भी सूची को अपडेट करना जरूरी हो गया है। बीएलओ को सूची की हार्डकॉपी दी गई है। ये सूची सीईओ और डीईओ की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए गोपाल लाल मीणा को जिला प्रशिक्षण नोडल अधिकारी बनाया गया है। अजय कुमार गुप्ता को सहायक जिला प्रशिक्षण नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 22 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक जिले में केस्केडिंग प्रशिक्षण होगा। इसमें बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजरों को 50-50 के बैच में प्रशिक्षित किया जाएगा। राज्य और जिला स्तर के मास्टर ट्रेनर्स ये प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण में मतदाता सूची में नाम जोडऩे, हटाने और संशोधन की प्रक्रिया सिखाई जाएगी। इसी क्रम में 23 जुलाई 2025 को प्रात: 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक अम्बेडकर भवन, ब्यावर में समस्त विधानसभा क्षेत्रों के अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर्स का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। ये कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों को विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया की बारीकियों, प्रपत्रों की जांच, सत्यापन की विधि एवं आईटी टूल्स की जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में गोपाल लाल मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी, अजय कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, अनिल कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सहित समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार तथा जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स में नेमीचंद यादव, प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. राजियावास, खीम राज कटारिया, प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. सेन्दड़ा (ब्लॉक रायपुर), विनोद टेकचंदानी, प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. हरराजपुरा, अजय कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. जीवाणा, विरेश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. बान्दनवाड़ा तथा राकेश कुमार बीरावत, प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. देवलियाकलां सहित अन्य मास्टर ट्रेनर्स शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *