ब्यावर। ब्यावर सिटी पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी शमीम खान (23) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को रुपारेल क्षेत्र से पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी की बुलेट मोटरसाइकिल और स्कूटी भी बरामद की है। इस मामले में पीड़िता की मां ने 22 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी शमीम खान ने उसकी नाबालिग बेटी पर जबरन दोस्ती करने का दबाव बनाया। उसने शारीरिक शोषण किया और बाद में फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंह के निर्देश पर मामले की गंभीरता देखते हुए एक विशेष टीम बनाई गई। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। उसे रुपारेल से गिरफ्तार किया गया। शहर थाना पुलिस के अनुसार आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। पीड़िता के बयान और मेडिकल जांच के आधार पर मामले की आगे की जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले से जुड़े डिजिटल साक्ष्यों की भी जांच कर रही है।

ब्यावर : नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार
ram


