ब्यावर। शहर के वर्धमान कन्या पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 23 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर का आयोजन राजकीय अमृतकौर अस्पताल, ब्यावर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. आर.सी. लोढ़ा और समिति के मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख ने उपस्थित डॉक्टर दल का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. नरेन्द्र पारख ने कहा कि रक्तदान शरीर शोधन की प्रक्रिया है, जिससे शरीर में नया रक्त बनता है और कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याएं कम होती हैं। प्रिंसिपल डॉ. लोढ़ा ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। यह हृदय एवं मस्तिष्क संबंधी बीमारियों के खतरे को भी कम करता है। शिविर के सफल संचालन में एनएसएस अधिकारी प्रीति शर्मा, रेड रिबन क्लब अधिकारी निधि पंवार, बीसीए विभागाध्यक्ष नवीन देवड़ा, वरिष्ठ व्याख्याता नितिन साहू और स्काउट लीडर राजकुमारी कुमावत का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर राजकीय अमृतकौर अस्पताल से डॉ. मेघांश, डॉ. करण, निशा कच्छावा, दिनेश कुमार भाटी, आयशा बेनजीर, घनश्याम सिंह, सुनील परिहार, कार्तिक, निशा, कोमल सहित महाविद्यालय के संकाय सदस्य, कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

ब्यावर : रक्तदान शिविर में कुल 23 यूनिट रक्त संग्रहित, वर्धमान गल्र्स कॉलेज में एनएसएस व रेड रिबन द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित
ram