ब्यावर। ब्यावर में तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरे टैंपो को टक्कर मार दी। हादसे में 10 लोग घायल हो गए। घटना रविवार सुबह 11 बजे की है। ब्यावर थाना क्षेत्र में जालिया पुलिया और बनेवाड़ी के बीच ब्यावार-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ। टैंपो सवार लोग बिरांटिया खुर्द से अथूण गांव में अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। अस्पताल में घायलों ने बताया कि सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टैंपो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंपो सवार सभी लोग नीचे गिर गए। राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को संभाला और अस्पताल पहुंचाने में मदद की। सूचना मिलते ही मौके पर एंबुलेंस पहुंची और सभी घायलों को राजकीय अमृतकौर अस्पताल एवं निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घायलों में टैंपो ड्राइवर मुबारक, कंचन, गीता, तुलसी, मुनीर, नजीर, मैना देवी, कमला देवी, प्रभू शामिल हैं। कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, हादसे को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सडक़ पर स्पीड ब्रेकर लगाने और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार भारी वाहनों का लगातार आवागमन दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है।

ब्यावर : ट्रक की टक्कर से टैंपो में सवार 10 लोग घायल, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार, पुलिस जांच में जुटी
ram


