– ग्रामीण गत दो वर्ष से जर्जर टंकी से हादसा होने की आशंका जता रहें थे
ब्यावर। ग्राम ब्यावर खास में स्थित क्षतिग्रस्त टंकी की सुध लेते हुए जलदाय विभाग ने इसे जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू की। ग्रामीण गत दो वर्ष से जर्जर टंकी से हादसा होने की आशंका जताते हुए इसे गिराने की मांग कर रहे थे। गांव में सार्वजनिक पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बनी यह टंकी लंबे समय अनुपयोगी थी। जुलाई 2025 में जब इसकी छत भी ढह गई तो ग्रामीणों ने एक बार फिर प्रशासन को समय रहते इसे जमींदोज करने की मांग की। इस पर विभाग ने टंकी को जर्जर मानते हुए सिर्फ टंकी की दीवार पर इससे दूर रहने की चेतावनी लिखकर इतिश्री कर ली। इस पर ग्रामीणों ने पिछले दिनों जिला कलेक्टर को समस्या से अवगत कराते हुए राहत दिलाने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने विभाग को जर्जर टंकी को जमींदोज करने के निर्देश दिए। उनके आदेश की पालना में विभाग ने मौके पर जेसीबी की सहायता से टंकी को जमींदोज किया। विभाग के कर्मचारी रामनिवास सारस्वत की मौजूदगी में जेसीबी से टंकी को जमींदोज किया गया। इस मौके पर पुखराज चौधरी, नंदकिशोर जांगिड़, हरचंद मुड़वाडिया, जगदीश कुचेरिया, गौतम चौधरी, ओम गुर्जर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ब्यावर : पीला पंजा चलाकर जर्जर टंकी को जमींदोज किया
ram