– पुर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने मंडल प्रवास के तहत विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया
ब्यावर। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने शुक्रवार को पार्टी के मंडल प्रवास कार्यक्रम के तहत ब्यावर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने महाराणा प्रताप मंडल के शक्तिकेंद्र प्रमुख ललित जीनगर के घर पहुंचकर उनके पिता एवं पूर्व पार्षद का हालचाल जाना। मंडल महामंत्री संतोष जाग्रत ने बताया कि यह प्रवास कार्यक्रम प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करना है। पूर्व जिलाध्यक्ष भूतड़ा ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से कार्यकर्ताओं से मिलकर आत्मीयता का अनुभव होता है और उनमें नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभा रहे हंध तथा कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। इस प्रवास के दौरान भूतड़ा ने मां के नाम पर एक पौधा लगाकर प्रकृति संरक्षण का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रवि चौहान, पूर्व जिलामंत्री बृजकिशोर शर्मा और युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक चौहान सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

ब्यावर। मिलकर आत्मीयता व नई ऊर्जा का संचार होता है-भूतडा
ram