ब्यावर : ग्रामीणो ने समस्या बताई, लेकिन सरपंच क कान पर जुं तक नही रेंगी

ram

– अमरपुरा गांव के अंडरपास में पानी भर जाने से ग्रामीण परेशान
ब्यावर। समीपवर्ती अमरपुरा गांव के अंडरपास में पानी भर जाने के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों को अन्य मार्ग से घूम कर जाना पड़ता है। श्मशान तक जाने के लिए ट्रैक्टर या गांव में मौजूद अन्य वाहन की सहायता से अंडरब्रिज को पार करके जाना पड़ता है। अंडरब्रिज पार करने के बाद शव को पैदल ही श्मशान तक ले जाना पड़ता है। यदि गंाव में तेज बारिश आ जाए तो ग्रामीणों को लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है। रात के समय इस अंडरब्रिज के पानी में जानवरों का रहता है। पिछले साल भी सरपंच को इस समस्या के बारे में अवगत करवाया था परन्तु किसी ने कोई कार्यवाही नहीं की। इस वर्ष भी तेज बारिश के कारण खतरे के निशान से ऊपर तक पानी भरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *