जयपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बुधवार को जिले के विभिन्न (यूसीएचसी सिरसी, यूपीएचसी निर्माण नगर, वैशाली नगर, सुशीलपुरा, सरदार पटेल) चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने हीटवेव संबंधित तैयारियों का जायजा लेकर चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में मौसमी बीमारियों संबंधी पुख्ता व्यवस्थाओं हेतु निर्देश दिए। इसी प्रकार जिला स्तरीय अधिकारियों समेत बीसीएमओ व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने भी निरीक्षण की कार्यवाही कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अधिकारियों द्वारा हीट वेव से सम्बंधित समस्त आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया जाकर कूलर, पंखे, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, संस्थान में रोगी के उपचार हेतु आपातकालीन किट, ओआरएस एवं आवश्यक दवाईयों, साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
साथ ही डेंगू, चिकनगुनिया, स्क्रब टाइफस, मलेरिया और स्वाइन फ्लू जैसी मौसमी बीमारियों की समीक्षा कर संस्थान में आने वाले रोगियों को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही कार्मिकों को निर्धारित गणवेश में समय पर कार्यालय उपस्थित रहकर सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं को सुचारू रखने के लिए निर्देशित किया गया।