बयाना। गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढम ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए युवाओं से देशसेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने गुरुवार को बयाना के ग्राम श्यामपुरा में शहीद गूजरमल की प्रतिमा का अनावरण किया। गृह राज्यमंत्री ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद हमेशा पूजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके बलिदान के कारण ही हमारा देश सुरक्षित है। उन्होंने शहीद गूजरमल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने देश की सेवा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। शहीद गूजरमल युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेंगे। बेढम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे सैनिकों ने अपनी वीरता से पूरी दुनिया को दिखा दिया कि भारत 21वीं सदी का एक सशक्त और मजबूत इरादों वाला देश है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार युवाओं, महिलाओं, किसानों और मजदूरों सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से पूर्व सैनिकों, शहीद परिवारों की वीरांगनाओं और आश्रितों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाकर उनके साथ खड़ी है। प्रतिमा अनावरण समारोह में शहीद की वीरांगना और परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह में उत्तर प्रदेश के सराधना विधायक अतुल प्रधान और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

बयाना: शहीद गूजरमल की प्रतिमा का अनावरण, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने दी श्रद्धांजलि
ram