बहरोड़। कस्बे के नारायणी देवी महिला महाविद्यालय में बसन्त पंचमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ नीलम यादव ने बताया कि इस त्यौहार पर माँ सरस्वती का पूजन करते हैं। इस समय फसलों में फूलों की बहार छाई रहती हैं। इस दौरान कालीबाई भील मेघावी छात्र स्कूटी योजना के तहत 5 छात्राओं को चाबी व आरसी देकर स्कूटी वितरण की गई। जिसमें निधि शर्मा पुत्री योगेश शर्मा गण्डाला, राशि यादव पुत्री सत्यवीर बीघाना, अनामिका पुत्री नरेश करनिकोट, प्रीती पुत्री राजेंद्र माँचल, कोमल चनानिया पुत्री मनोज गुंति को स्कूटी प्रदान की गई। स्कूटी वितरण योजना प्रभारी डॉ. ओम प्रकाश यादव ने बताया कि छात्राएं चरित्र निर्माण के साथ-साथ अपने आदर्शों को लेकर आगे बढ़े और अपने परिजनों के सपनों को साकार करें। बालिकाओं को तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया तथा समस्त स्टाफ व गणमान्य लोगों ने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी पृथ्वीराज यादव, अमरचंद शर्मा, जगबीर यादव, जितेंद्र यादव, रामरतन सूद, विजेंद्र सैनी, अजय नायक, आकाश सैनी, नितेश यादव, मीनाक्षी यादव, पूजा यादव सहित समस्त स्टाफ व बालिकाओं के परिजन उपस्थित रहे।

बसन्त पंचमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया
ram


