बाड़मेर। जटिया रैगर समाज सेवा समिति के तत्वावधान में सोमवार को शिव नगर स्थित जटिया रैगर समाज शिक्षण संस्थान में 12वीं कक्षा की कला वर्ग में राजस्थान टॉपर छात्रा का सम्मान किया गया। जटिया समाज के मीडिया प्रभारी हितेश तंवर एवं धमेंद्र फुलवारिया ने बताया कि, जटिया रैगर समाज की छात्रा उर्मिला तिगोया पुत्र पोकरराम, नीट परीक्षा में चयन हुए जितेन्द्र गोंसाई, पवन फुलवारिया का सम्मान समारोह के साथ ही जटिया शिक्षण संस्थान में आकोली की पूर्व सरपंच मीना देवी पत्नी खेराजराम तूणगरिया द्वारा समाज में भेंट किए गए वोटरकुलर का भी लोकार्पण कर सम्बंधित परिवार एवं जोधपुर के निजी विद्यालय में राजस्थान टॉपर की पढ़ रही छात्रा के प्रधानाचार्य भीखाराम खोरवाल का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम से पूर्व सविंधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान जटिया समाज के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारिया का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कला वर्ग की राजस्थान टॉपर उर्मिला तिगोया ने कहा कि, मैं एक किसान परिवार की बच्ची हु मुझे मेरे पिताजी ने खेती का काम करके पढ़ाया। बाबा साहेब द्वारा कहा गया यही संदेश है कि शिक्षा शेरनी का वह दूध हैं जो पियेगा वही दहाड़ेगा। इशलिये शिक्षा अर्जित करके ही हम अपने जीवन को सफल बना पाएंगे। हम जब शिक्षा को दो दिन के लिए ही छोड़ देते हैं तब हम पिछला पढ़ाया भूल जाते हैं इशलिये शिक्षा को सर्वप्रथम रखें एवं मैं अपने शिक्षा का श्रेय अपने परिवारजन एवं मेरे विद्यालय के गुरुजन को देना चाहूंगी। मैं कला वर्ग में राजस्थान टॉपर हु और मेरा एक ही सपना है कि मैं आईएएस बनुगी साथ ही आप सभी लोग मुजे आशीर्वाद देवें ताकि मेरा सपना सच में तब्दील हो। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि जटिया समाज उपाध्यक्ष बलदेव फुलवारिया ने कहा कि आज हम समाज की तरफ से बच्चों का सम्मान के जरिये हौसला अफजाई कर रहे हैं लेकिन समाज के सभी छात्र-छात्राओं से निवेदन रहेगा कि वो सम्मान हेतु आगे रहें एवं शिक्षा को अपने जीवन का पहला हिस्सा मानते हुए पढ़ाई करें। कार्यक्रम के दौरान जटिया समाज अध्यक्ष सुरेश जाटोल, उपाध्यक्ष बलदेव फुलवारिया, महामंत्री ओमप्रकाश जाटोल, कोषाध्यक्ष ललित बाकोलिया, सोहनलाल तिगोया, बंशीलाल सुवांसिया, जटिया समाज पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारिया, दयालचंद गोसाई, भागीरथ जाटोल, चंदन जाटोल, सुखदेव गोंसाई, धीरज तिगोया, ओमप्रकाश जाटोल, भंवरलाल तिगोया, राजेश तिगोया, तुलसीदास जाटोल, पवन चौहान, महिपाल खोरवाल, प्रकाश सुवांसिया, नेनाराम तुणगरिया, लाधुराम सिंगाड़िया, कंचन सुंवाशिया, गौतम सिंगाड़िया सहित जटिया समाज के कई गणमान्य लोग एवं होस्टल के विद्यार्थी उपस्थित रहें।

बाड़मेर : रैगर समाज की छात्रा कला वर्ग में राजस्थान टॉपर फूलों से स्वागत कर किया सम्मान साथ ही नए वोटरकुलर का किया लोकार्पण
ram


