बाड़मेर। श्री पवन पुत्र हनुमान पैदल यात्रा संघ हर वर्ष के भाति इस वर्ष भी अपनी 31 वीं यात्रा बाड़मेर से रामदेवरा 19 अगस्त से प्रारंभ करेगा। संघ प्रचारक अजय आचार्य ने बताया कि संघ अध्यक्ष संजय गिरी एवं संघ संचालक विक्रम आचार्य के नेतृत्व में शनिवार को संघ सदस्य द्वारा बाड़मेर से रामदेवरा यात्रा रास्ते में रुकने के स्थानों का निरीक्षण किया गया जिसमें संघ के रुकने की व्यवस्था चेक की गई। इसके साथ संघ सदस्यों द्वारा श्री बाबा रामदेव जी जन्म भूमि के दर्शन किए साथ ही कोषाध्यक्ष खीमराज आचार्य द्वारा समस्त सदस्यों को महा प्रसादी करवाई। तत्पश्चात नागड़दा मठ (गरीबनाथ मठ) श्री गणेश नाथ का सानिध्य प्राप्त कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष जसराज आचार्य, कोषाध्यक्ष जोगेंद्र आचार्य, संघ पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र, भूराराम दायमा, सवाई आचार्य, कमल नागौरी, नरेश दायमा, जोगेश आचार्य, सुरेश गिरी, घेवर दर्जी, अनिल कोटड़िया सहित कई सदस्य मौजूद रहें।

बाड़मेर : श्री पवन पुत्र हनुमान पैदल यात्रा संघ बाड़मेर से रामदेवरा रास्ते में रुकने के स्थानों का किया निरक्षण
ram