बाड़मेर : जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, परिवेदनाओं को प्राथमिकता से निस्तारित करें, अतिरिक्त जिला कलक्टर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए विभागीय अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

ram

बाड़मेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत ने बुधवार सांय वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए समीक्षा बैठक के दौरान बाड़मेर जिले में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं जनसंपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभांवित करवाने के साथ परिवेदनाओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत ने कहा कि ऑनलाइन गिरदावरी के बारे में किसानों को प्रोत्साहित किया जाए। राजस्व विभाग के कार्मिक फील्ड में पहुंचकर किसानों को गिरदावरी की प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाएं। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किसान रजिस्ट्री, जियो रिफ्रेंसिंग, ऑनलाइन गिरदावरी की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंजीकरण और डेटा अपडेशन का कार्य तेजी से पूरा किया जाए। उन्होने कहा कि किसानों के हित में इन योजनाओं का त्वरित और प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नोडल अधिकारी एवं बाड़मेर उपखंड अधिकारी यथार्थ शेखर ने ऑनलाइन गिरदावरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान ऑनलाइन गिरदावरी की प्रगति को लेकर कुछ क्षेत्रों में तकनीकी समस्याओं का जिक्र किया गया, जिसके समाधान के लिए तकनीकी टीम को निर्देशित किया गया। उन्होंने लंबित विधानसभा प्रश्नों के प्रत्युतर भिजवाने एवं उपखंड अधिकारी तथा तहसीलदार स्तर पर लंबित भूमि आवंटन एवं रूपांतरण के प्रकरणों को प्राथमिकता से निष्पादित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने किसान रजिस्ट्री, जियो रिफ्रेंसिंग, ऑनलाइन गिरदावरी, लंबित विधानसभा प्रश्नों, उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार स्तर पर भूमि आवंटन एवं कर्न्वजन के लंबित प्रकरणों, संपर्क पोर्टल, जन सुनवाई प्रकरणों, निरीक्षण एवं रात्रि चौपाल के आयोजन, नकारात्मक समाचार, वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा अभियान शिविरों की प्रगति, गिव अप अभियान एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थियों के सत्यापन, पीएआई डेटा पंजीकरण, स्वामित्व योजना, सीपीग्राम, अपूर्ण कार्याें, मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान, जल शक्ति अभियान, टीबी मुक्त भारत, लाडो प्रोत्साहन योजना, चिकित्सा सुविधाओं के साथ विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियो को अपेक्षित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, यूआईटी सचिव श्रवणसिंह राजावत, उपखंड अधिकारी यथार्थ शेखर, तहसीलदार हुकमीचंद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णुराम विश्नोई, संयुक्त निदेशक जसवंत गौड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
परिवेदनाओं को प्राथमिकता से निस्तारित करें- अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने संपर्क पोर्टल एवं जन सुनवाई के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए इनको त्वरित गति से निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन सुनवाई और संपर्क पोर्टल जनता की समस्याओं के समाधान का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। इनके माध्यम से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें।
निरीक्षण और रात्रि चौपाल- अतिरिक्त जिला कलक्टर चांदावत ने उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप निरीक्षण एवं रात्रि चौपाल आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, चिकित्सा संस्थानों के साथ अन्य सरकारी भवनों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। रात्रि चौपाल के दौरान आमजन से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए।
चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा- समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बाड़मेर जिले में चिकित्सा सुविधाओं एवं चिकित्सा विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बारिश के मौसम के मददेनजर मौसमी बीमारियों की रोकथाम, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, जननी सुरक्षा योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में बेहतर चिकित्सा सेवाओं के साथ स्वच्छता, उपकरणों की उपलब्धता एवं मरीजों की संतुष्टि पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *