बाड़मेर। अब वाणिज्यिक जल कनेक्शन के साथ-साथ घरेलू जल कनेक्शन के लिए जल मित्र एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ता स्वयं अपने स्तर पर या निकटतम ई-मित्र केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता हजारीराम बालवा ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के पश्चात संबंधित कनिष्ठ अभियंता या सहायक अभियंता की ओर से आवेदन पत्रावली की जांच की जाती है। यदि किसी प्रकार की कमी पाई जाती है तो आवश्यक आपत्तियां अंकित कर आवेदनकर्ता को वापस किया जाता है। उपभोक्ता को 15 दिवस की अवधि में आवश्यक कार्यवाही करनी होती है, अन्यथा फाइल स्वतः बंद कर दी जाती है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता के लिखित निवेदन पर घरेलू जल कनेक्शन की पत्रावली पुनः खोली जा सकती है। वाणिज्यिक जल कनेक्शन के मामले में पत्रावली अधीक्षण अभियंता के स्तर से पुनः ओपन की जा सकती है। डिमांड राशि भी ऑनलाइन जारी की जाती है जिसे उपभोक्ता की ओर से ऑनलाइन ही जमा करवाना होता है।उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है उनसे अनुरोध है कि समय-समय पर अपने ऑनलाइन आवेदन की स्थिति अवश्य जांचते रहें।

बाड़मेर : घरेलू जल कनेक्शन के लिए जलदाय विभाग की नई पहल
ram


