बाड़मेर : उपखंड अधिकारी के निर्देश पर बदली ओपन वेल की मोटर, आमजन को मिली राहत

ram

बाड़मेर। चौहटन उपखंड अधिकारी श्रीमती कुसुमलता चौहान के निर्देश पर सुरते की ढाणी में बीस दिन से खराब ओपन वेल की मोटर हाथोहाथ बदली गई। इस ओपन वेल से जलापूर्ति प्रारंभ होने से आमजन को खासी राहत मिली। चौहटन उपखंड अधिकारी श्रीमती कुसुमलता चौहान को ग्रामीणों ने अवगत कराया कि सुरते की ढाणी में पिछले 20 दिन से ओपन वेल की मोटर खराब होने से जलापूर्ति बाधित है। लोगों को महंगे भाव में पानी के टैंकर डलवाने पड़ रहे है। इसके अलावा इसकी वजह से सीनियर सैकंडरी विद्यालय तथा आंगनवाड़ी केन्द्र में जलापूर्ति बाधित है। इस पर उपखंड अधिकारी चौहान ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता से ओपन वेल की मोटर बदलने के निर्देश दिए। इसके बाद ओपन वेल की मोटर बदलने के साथ जलापूर्ति प्रारंभ की गई। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *