बाड़मेर। जिला प्रभारी मंत्री एवं पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत 6 एवं 7 सितंबर को बाड़मेर तथा बालोतरा जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे इन जिलों में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का सघन निरीक्षण करेंगे। पहले दिन 6 सितंबर को जिला प्रभारी मंत्री कुमावत बाड़मेर जिले एवं अगले दिन 7 सितंबर को बालोतरा जिले के दौरे पर रहेंगे। बाड़मेर तथा बालोतरा के दौरे के दौरान जिला प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत अधिकारियों और प्रशासन से वर्षा प्रभावित क्षेत्रों के बारे में फीडबैक लेंगे। वे प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को समय पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, भोजन पैकेट, पीने का पानी, दवाइयों एवं कपड़ो के वितरण की सतत निगरानी के भी निर्देश देंगे।

बाड़मेर : प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत बाड़मेर एवं बालोतरा के दौरे पर रहेंगे, 6 एवं 7 सितंबर को अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे निरीक्षण
ram