बाड़मेर : हर घर तिरंगा के जरिए हर घर स्वच्छता का संदेश, हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दूसरे चरण के तहत मंगलवार तक विभिन्न गतिविधियां

ram

– जन भागीदारी के साथ सरकारी भवनों,सर्किलों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों की विशेष सजावट
बाड़मेर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को बाड़मेर जिले में राष्ट्र प्रेम एवं स्वच्छता का संदेश घर-घर तक पहुंचाने के लिए तिरंगा रैली, श्रमदान समेत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विद्यालयों, ग्राम पंचायतों, चिकित्सा संस्थाओं में जन भागीदारी के साथ विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगोली बनाकर एवं तिरंगा फहराकर आमजन को देश भक्ति का संदेश देते हुए आगामी 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों एवं विद्यालय परिसरों में श्रमदान के जरिए सफाई अभियान चलाया गया। जिला कलक्टर ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के दूसरे चरण के तहत सार्वजनिक स्थान, जल संरचनाओं, जल और सेनिटेशन सूचनाओं, नाली सफाई, ग्रे-वाटर प्रबंधन, पाइप लाइनों से वाटर लिकेज को बंद करने, सीएससी, आरआरसी और अन्य परिसम्पत्तियों की सुरक्षा संबंधी कार्य, प्लास्टिक वेस्ट कलेक्शन एवं इसके प्रबंधन के अलावा गांव के रास्तों, सार्वजनिक स्थानों पर आजादी का श्रम दान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी तरह कचरा प्रबंधन तकनीक, शौचालय रखरखाव, जल संरक्षण, भूमिगत जल संग्रहण, जल स्त्रोत संरक्षण, सिंगल युज प्लाटिक के उपयोग को हतोत्साहित करने के साथ व्यक्तिगत शौचालयों सफाई करवाई गई। उनके मुताबिक 12 अगस्त को जलदाय विभाग की ओर से ग्रामीण इलाकों में जल जीवन मिशन की सरंचनाओं की सफाई और सौदर्यकरण, जल एवं स्वच्छता संबंधी सुविधाओं को देशभक्ति थीम से पेन्ट एवं सजावट करवाने संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएगी। तीसरे चरण में 13 अगस्त से ध्वज फहराने, राजकीय भवनों की सजावट, तिरंगा के साथ सेल्फी लेने के कार्यक्रम होंगे। इसी दिन दोपहर 1 बजे प्रत्येक पंचायत में बाइक रैली, साईकिल रैली, ट्रैक्टर रैली, प्रभात रैली निकाली जाएगी। इसमें तिरंगे के साथ प्रतिभागी शामिल होंगे। पंचायती राज संस्थाओं के समस्त कार्मिकों, स्थानीय स्वयं सहायता समूह, एनजीओ, भामाशाह, दानदाताओं, गणमान्य एवं सक्रिय व्यक्तियों को 15 अगस्त को सुजल गांव शपथ दिलवाई जाएगी। तीसरे चरण में प्रत्येक पंचायत में मुख्य बाजार, पंचायत कार्यालय, अटल सेवा केन्द्र, आंगनवाडी, बस स्टेंड पर तिरंगा केनवास लगाया जाएगा, ताकि इस पर आम जनता अपने हस्ताक्षर एवं देश प्रेम के प्रति अपनी भावना लिख सके। तिरंगा केनवास 13 अगस्त को सुबह 8 बजे लगाने एवं 15 अगस्त को सायं 8 बजे हटा लेने के निर्देश दिए गए है। सभी राजकीय एवं निजी कार्यालय भवनों पर 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने है। तिरंगा प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन 14 अगस्त को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे किया जाएगा। इसमें तिरंगा के महत्व को समझाने के लिए फोटो,वीडियो, चरखा, बुनकरों के माध्यम से हाथ से तिरंगा कपड़ा बनाने की कला की प्रदर्शनी, राजस्थान की संस्कृति से संबंधित गतिविधियों को प्रदर्शित किया जाएगा।
तिरंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम गुरूवार को – हर घर तिरंगा अभियान के तहत 14 अगस्त को प्रत्येक पंचायत में सांय 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी, सैनिक एवं सुरक्षा बलों के सेवानिवृत कार्मिकों,शहीदों के परिवार को भी अनिवार्य रूप से आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान देश-भक्ति से आधारित संगीत, गीतों पर स्थानीय लोक कलाकारों की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *