बाड़मेर। बाड़मेर जिले में मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओ का उल्लंघन करने पर 150 वाहन चालकों के.लाइसेंस निलंबित किए गए है। जिला परिवहन अधिकारी अक्षय विश्नोई ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत तेज गति, शराब पीकर, लालबत्ती जम्प करने, बिना हैलमेट दुपहिया वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग एवं ऑवरलोड समेत अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर जनवरी 2025 से जून 2025 तक 150 वाहन चालकों के निलंबित किए गए है। साथ ही कार्यवाही निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि चालक किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने वाहन को चलाते समय नियमों का पालन करें।

बाड़मेर : मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओ का उल्लंघन करने पर 150 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित
ram


