बाड़मेर। आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए 24 जून से 9 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसके जरिए व्यापक गतिविधियां संचालित करते हुए आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं से लांभावित करवाया जाएगा। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गरीबी मुक्त राजस्थान बनाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना शुरू की गई है। इसके तहत जरूरतमंद व्यक्ति को महत्वपूर्ण विभागों की योजनाओं एवं आवश्यक कार्यों के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत प्रतिदिन ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ताकि अधिकाधिक लोगो को भी इस योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया जा सके। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना में लक्षित परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा। इसके साथ लंबित पत्थरगढ़ी और सीमाज्ञान प्रकरणों का निस्तारण, स्वामित्व पट्टो का वितरण, मृदा नमूनों का संग्रहण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत लम्बित प्रकरणों का निस्तारण एवं नवीन पात्र परिवारों तथा सदस्यों की आधार सीडिंग के कार्य भी किए जाएंगें।

बाड़मेर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 24 से, जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए शिविरों का आयोजन होगा
ram


