बाड़मेर : डॉ. तातेड़ ने किया समर कैम्प का अवलोकन, टीम बाड़मेर बेटियां को जोड़ रही है रोजगार के मुख्य धारा में

ram

बाड़मेर। स्थानीय मुल्तानमल भीखचन्द छाजेड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक में टीम बाड़मेर की ओर से चल रहे निःशुल्क अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन पेन्शन समाज के जिलाध्यक्ष शिक्षाविद् डॉ. बी.डी. तातेड़, एडवोकेट मुकेश जैन, गांधी चौक स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल रामावत द्वारा किया गया। इस दौरान अतिथियों द्वारा शिविर में मेहन्दी, ब्युटी पार्लर, सिलाई, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, स्कैचिंग व पेन्टिग, केलोग्राफी, फैशन डिजाईनिंग, स्केटिंग सहित अन्य होबियों का अवलोकन कर सराहना की। इस दौरान पेन्शन समाज के जिलाध्यक्ष शिक्षाविद् डॉ. बी.डी. तातेड ने कहा कि टीम बाड़मेर पिछले 14 वर्षों से लगातार बाड़मेर जिले की बेटियों को विभिन्न होबियों में दक्ष कर रोजगार के मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास कर रही है। जिससे कई बेटियां आज स्वयं अपना परिवार चला रही है। उन्होने कहा कि टीम बाड़मेर सामाजिक क्षेत्र में हमेशा अग्रणीय है। इस दौरान एडवोकेट मुकेश जैन ने कहा कि आप कोर्ठ भी होबी सीखे उसे मन लगाकर सीखे। आपका सीखा हुआ आपके हर क्षेत्र में काम आएगा। उन्होने कहा कि लिस प्रकार से बेटियां ने पिछले 40 दिनों में सीखा है, वो मेहनत आज साफ दिख रही है। इस दौरान गांधी चौक स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल रामावत ने कहा कि इस प्रकार के शिविर बेटियां के लिए वरदान साबित हो रहे हैं, आज के समय में ऐसे शिविर आयोजित होने चाहिए। इस दौरान टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल, उपाध्यक्ष प्रेम परिहार, महामंत्री अबरार मोहम्मद, शिविर प्रभारी रफिक मोहम्मद, प्रवक्ता छगनसिंह, कुलदीप अवस्थी, पूजा बंसल, किरण सिंगारिया, पूजा फुलवारिया, रूचिका खत्री, संजू सोनी, ज्योति खन्ना, वर्षा जांगिड़, ममता जाटोल, सीमा, सोनू, संतोष, हिना खत्री, निशा गोंसाई, गायत्री देवी, हिना सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *