बाड़मेर : मानसिक स्वास्थ्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए भाटी का राष्ट्रीय प्रशिक्षण के लिए चयन

ram

बाड़मेर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत जिला कार्यक्रम समन्वयक राकेश भाटी का राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागिता के लिए राज्य स्तर से चयन हुआ है l जिनका प्रशिक्षण 23-24 सितंबर को बेंगलुरु में आयोजित होगा। इस प्रशिक्षण का आयोजन भारत सरकार एवं सहयोगी मानसिक स्वास्थ्य संस्थाओं एवं यूनिसेफ़ की ओर से संयुक्त तत्वावधान किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि यह प्रशिक्षण देश भर से चयनित मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, काउंसलरों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं हेल्थ प्रोफेशनल्स के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिनका मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों की गहन समझ, समावेशी और संवेदनशील परामर्श तकनीकों का प्रशिक्षण, आत्महत्या रोकथाम, तनाव प्रबंधन, और ट्रॉमा थेरेपी पर आधारित तथा समुदाय स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने की रणनीतियाँ, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मिशन की नीतियों का क्रियान्वयन आदि है ।
भाटी का योगदान- राकेश भाटी पिछले 16 वर्षों से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने, मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने समय-समय पर अनेक युवा एवं महिला जागरूकता कार्यक्रम, मनोपरामर्श सत्र, एवं स्वास्थ्य शिविरों का संचालन किया है तथा निरंतर मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मिथकों को तोड़ने का प्रयास करते रहे हैं। उनकी इसी प्रतिबद्धता, सेवा भाव और कार्य कुशलता के आधार पर उनको इस राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है। यह प्रशिक्षण उन्हें नई तकनीकों, शोधों और व्यवहारिक अनुभवों से सुसज्जित करेगा, जिससे वे अपने समुदाय को और अधिक प्रभावी रूप से सेवा दे सकें।
चिकित्सा विभाग में गौरव का विषय- राकेश भाटी का यह चयन न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए गौरव की बात है। यह दर्शाता है कि स्वास्थ्य क्षेत्र से भी ऐसे प्रतिभाशाली और सेवा-निष्ठ लोग उभर कर आ रहे हैं, जो मानसिक स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील विषय पर राष्ट्रीय मंच पर कार्य करने के लिए तैयार हैं। स्वास्थ्य विभाग एवं मित्रो ने राकेश भाटी को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है। आशा है कि वे इस प्रशिक्षण के पश्चात अपने अनुभवों से विभाग को लाभान्वित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *