बाड़मेर : बामसेफ राजस्थान राज्य अधिवेशन रविवार को

ram

बाड़मेर। राजस्थान के पश्चिमी बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बामसेफ, राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ का राजस्थान राज्य अधिवेशन 26 वां रविवार सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक भगवान महावीर टाऊन हॉल बाड़मेर में मूलनिवासी नायक आदरणीय वामन मेश्राम साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बामसेफ नई दिल्ली की अध्यक्षता में आयोजित होगा। विशाल राय प्रदेश प्रभारी बामसेफ राजस्थान ने बताया कि बामसेफ ,राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ का अधिवेशन के कार्यक्रम उद्घटाक आदरणीय योगी अभयनाथ चंचल प्राग मठ बाड़मेर, मुख्य अतिथि गोविंद भाई राणा सेवानिवृत आईआरएस राजस्व विभाग नई दिल्ली, निर्मल देसाई प्रोफेसर महाराणा प्रताप महाविधालय चित्तौड़गढ़, विशिष्ट अतिथि और प्रमुख उपस्थिति के अतिथि और कार्यकर्ता,पदाधिकारी राजस्थान के अलग अलग जिलों से सहभाग करेंगे। समस्त प्रदेश,संभाग,जिला,ब्लॉक, तहसील,ग्राम पंचायत और गांव और ढाणी स्तर के कार्यकर्ता,समर्थक,बुद्धिजीवी,कर्मचारीगण,अधिकारीगण,विद्यार्थी, युवा,बेरोजगार,महिला शक्ति, वकील एससी एसटी ओबीसी और माइनोरिटी के सामाजिक समूह के कार्यकर्ता शामिल होकर इस अधिवेशन को सफल बनाएंगे। इस अधिवेशन में विषय आधारित मुद्दो पर चर्चा,विचार मंथन कर उद्देश्य, विचारधारा को जन जन तक पहुंचाकर अधिवेशन को सफल बनाने के लिए प्रयासरत है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *