बाड़मेर : पक्के मकान पर चला प्रशासन का पीला पंजा, आमजन के लिए खोला रास्ता

ram

बाड़मेर। उपखंड के राजस्व गांव धुड़ावा में शुक्रवार को सरकारी रास्ते की जमीन पर अवैध रूप से निर्मित पक्के मकान को ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। उपखण्ड अधिकारी सेड़वा बद्रीनारायण विश्नोई ने बताया कि राजस्व ग्राम धुड़ावा में रास्ते के लिए समर्पित भूमि ख़सरा 575/574 रकबा 0.0566 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर रसूखदार अतिक्रमी ने अवैध पक्का मकान बनाकर आम रास्ते को अवरुद्ध कर रखा था। ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी सेड़वा बद्रीनारायण विश्नोई को रास्ते पर निर्मित अवैध पक्के निर्माण को हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। एसडीओ सेड़वा विश्नोई के निर्देश पर तहसीलदार सेड़वा पन्नाराम ने सीमा ज्ञान करवा कर भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 91 के तहत प्रकरण दर्ज किया। तहसीलदार ने सुनवाई कर मकान को हटाने का फैसला दिया। इसके बाद तहसीलदार सेड़वा ने राजस्व गांव धुड़ावा स्थित खसरा न.575/574, रकबा 0.0566 हेक्टेयर, सरकारी रास्ते पर अवैध निर्मित पक्के मकान को हटाने के लिए एसडीओ सेड़वा से पुलिस जाब्ता मांगा। उपखण्ड अधिकारी सेड़वा बद्रीनारायण विश्नोई ने वृत्ताधिकारी चौहटन जीवनलाल खत्री से पुलिस जाब्ते की मांग की। शुक्रवार को पुलिस इमदाद मिलने पर जेसीबी की सहायता से तहसीलदार सेड़वा पन्नाराम के नेतृत्व में गठित टीम दीपक गर्ग पटवारी झड़पा, वस्साराम भू अभिलेख निरीक्षक सेड़वा दो दर्जन पुलिस के जवानों की मौजूदगी में भौतिक रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। एसडीओ सेड़वा विश्नोई ने बताया कि अतिक्रमी को पूर्व में कई बार अपने स्तर से अतिक्रमण हटाने के लिए समझाया गया था, लेकिन अतिक्रमी नहीं माना तो शुक्रवार को अतिक्रमण हटवा कर आम जनता को रास्ता सुलभ करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *