बाड़मेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने मंगलवार को जाखड़ो का ताला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर संबंधित विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों को परिवेदनाओं को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने रात्रि चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन की शिकायतों के निस्तारण एवं जरूरतमंद को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि आमजन अपनी शिकायतों को रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई में अवगत करवाए। ताकि प्रशासन की ओर से इन समस्याओं की गंभीरता को समझते हुए इनका आवश्यक त्वरित निस्तारण किया जा सके। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने पानी एवं बिजली की आपूर्ति, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने, रास्ता खुलवाने सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही उचित एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में प्राप्त हुई 10 में से 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान रामसर उपखंड अधिकारी छाया सिंह, तहसीलदार तनसिंह, विकास अधिकारी विक्रम जांगिड़, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी महेंद्रसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर : अतिरिक्त जिला कलक्टर चांदावत ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं, रात्रि चौपाल में 10 में से 8 परिवेदनाओं का मौके पर निस्तारण किया गया
ram


