बारां। जन स्वा. अभि. विभाग परियोजना खंड बारां अधिशाषी अभियन्ता राजीव सिंघल ने बताया कि परवन नदी पर निरंतर बारिश होने के कारण पानी का प्रवाह तेज हो गया है। जिस कारण परवन नदी पर स्थित अटरू शेरगढ पेयजल परियोजना के इन्टैक वैल पर स्थित पंपो के संचालन में दिक्कत आ रही है, जिससे पंप एवं पाइप क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। इसलिए पम्पिंग को जलस्तर कम होने तक बंद रखा जाएगा। परियोजना अंतर्गत अटरू शहर, कवाई एवं 26 ग्रामों की पानी की सप्लाई आज बाधित रहेगी।

बारां : अटरू शहर, कवाई सहित 26 गांवों की जलापूर्ति आज बाधित रहेगी
ram


