बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशानुसार छबड़ा नगर पालिका क्षेत्र में 7 दिवसीय विशेष चैकिंग अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान के तहत गुरुवार को परिवहन विभाग की दो उड़नदस्तों की टीमों ने छबड़ा एवं छीपाबड़ौद क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले 11 वाहनों के चालान बनाए। जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि परिवहन निरीक्षक सूरजभानु सिंह एवं हंसराज मीणा द्वारा की गई जांच में 11 भारी वाहनों को ओवरलोडिंग, बिना नंबर प्लेट, फिटनेस प्रमाण पत्र, पीयूसी तथा कर अदायगी के अभाव में कार्रवाई की गई। इस दौरान 11 चालान से कुल 1,50,000 रुपए की प्रशमन राशि वसूल की गई। इसके साथ ही जिला कलक्टर के आदेशानुसार भारी वाहनों को रात्रि 8 बजे से प्रात: 7 बजे तक ही संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों की अवहेलना करने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बारां: परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान, 11 ओवरलोड वाहनों पर चालान, 1.50 लाख रुपए जुर्माना वसूला
ram


