बारां/शाहाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशानुसार मंगलवार को शाहाबाद में एक दिवसीय बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) प्रशिक्षण कार्यक्रम का चौथा चरण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में विधानसभा स्तर पर नियुक्त मास्टर ट्रेनर द्वारा शाहाबाद क्षेत्र के बीएलओ को आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान बीएलओ को निर्वाचन प्रक्रिया में उनके आचरण, दायित्वों एवं भूमिका की विस्तृत जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर ने बीएलओ को मतदाता सूची के संधारण, पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ने, विलोपित करने, संशोधन करने आदि से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि कौन-कौन से फॉर्म जैसे फॉर्म 6, 7, 8 और 6बी को कैसे भरा जाए तथा उसकी समयबद्धता क्या होनी चाहिए। प्रशिक्षण में बीएलओ को आगामी निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने एवं उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक कर उनकी दक्षता बढ़ाना सुनिश्चित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों एवं प्रशिक्षण टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बारां/शाहाबाद: शाहाबाद में बीएलओ प्रशिक्षण का चौथा चरण संपन्न मतदान प्रक्रिया को सुचारू बनाने हेतु किया गया प्रशिक्षित
ram


