बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में जिले के दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए ‘सशक्त बारां प्रगति को शक्ति अभियानÓ के तहत 26 जून से 7 जुलाई 2025 तक पंचायत समिति स्तर पर विशेष योग्यजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी शुभम नागर ने बताया कि शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों को 20 हजार रुपये तक के सहायक अंग, उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इस क्रम में शिविर 26 जून 2025 गुरुवार को प्रात: 10 बजे पंचायत समिति अटरू में आयोजित किया गया। जिसमें दिव्यांग चिकित्सा प्रमाण पत्र 51, दिव्यांग उपकरण पंजीयन 36, ट्राई साइकिल 24, बैसाखी छह जोड़ी, ब्लाइंड स्टिक चार, वाकिंग स्टिक दो, यूडीआईडी कार्ड 40 सामाजिक सुरक्षा पेंशन दो आवेदन प्राप्त हुए। 30 जून को पंचायत समिति छीपाबड़ौद, 1 जुलाई को पंचायत समिति बारां, 2 जुलाई को पंचायत समिति किÓानगंज, 3 जुलाई को पंचायत समिति शाहाबाद, 4 जुलाई को पंचायत समिति अंता और 7 जुलाई को पंचायत समिति मांगरोल में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
शिविरों में विशेष योग्यजनों का चिन्हीकरण एवं पंजीकरण, मेडिकल बोर्ड के माध्यम से दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करना, यूडीआईडी कार्ड एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र का ई-मित्र के माध्यम से स्वावलंबन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा पालनहार योजना का सत्यापन, सुखद दाम्पत्य योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना में लाभ हेतु पात्रता जाँच, बस पास और अन्य सहायतार्थ प्रमाण पत्रों का निर्गमन, नागर ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर पूर्व में आयोजित शिविरों में जिन विशेष योग्यजनों का प्रारंभिक पंजीकरण किया गया था, उन्हें इन शिविरों में आमंत्रित किया गया है। जिले के समस्त दिव्यांगजनों से आग्रह किया गया है कि वे निर्धारित तिथियों को अपने नजदीकी पंचायत समिति स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों में भाग लें और योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।


