बारां। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग सहायक निदेशक जूही अग्रवाल ने बताया कि राज्य के श्रमिकों, पथ विक्रेताओं व लोक कलाकारों को वृद्धावस्था में संबल प्रदान करने के लिए तीन हजार रुपए की पेंशन योजना प्रारम्भ की गई है। इसमें राज्य के ई श्रमिक कार्ड धारक श्रमिकों, पथ विक्रेताओं एवं लोक कलाकारों के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 3000 रुपए मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी। राजस्थान के 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु के ई- श्रमिक कार्ड धारक श्रमिक, पथ विक्रेता एवं लोक कलाकार इसके पात्र होंगे। वर्तमान में 41 से 45 वर्ष के लाभार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा ई- श्रम कार्ड है। पंजीकरण किए जाने के लिए राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, बारां के एनपीएस कंप्यूटर कक्ष को स्थाई रूप से पंजीकरण कैंप स्थापित किया गया है।

बारां : राज्य के श्रमिकों, पथ विक्रेताओं व लोक कलाकारों को वृद्धावस्था में संबल प्रदान करने हेतु 3 हजार रुपए की पेंशन योजना प्रारम्भ
ram


