बारां : हरियाली तीज पर जिले में पौधारोपण का महाअभियान: एक दिन में 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य, खेरखेड़ी नर्सरी में जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला प्रभारी मंत्री एवं सचिव दो दिवसीय प्रवास पर, वन महोत्सव में लेंगे भाग

ram

बारां। जिले में आगामी 26 एवं 27 जुलाई को राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी तथा जिला प्रभारी सचिव श्री टीकमचन्द बोहरा बारां दौरे पर रहेंगे। एडीएम दिवांशु शर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री एवं सचिव 26 जुलाई शनिवार को शाम 6ः30 बजे बारां पहुंचेंगे तथा शाम 7 बजे मिनी सचिवालय सभागार, जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक में भाग लेंगे। अगले दिन 27 जुलाई रविवार को दोनों अतिथि ‘मिशन हरियालो राजस्थान’ के तहत आयोजित जिला स्तरीय ‘वन महोत्सव कार्यक्रम’ में भाग लेंगे। कार्यक्रम के पश्चात प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। राज्य सरकार द्वारा हरियालो राजस्थान अभियान के तहत हरियाली तीज के पावन अवसर पर 27 जुलाई को जिलेभर में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एडीएम ने बताया कि तीज पर्व पर जिले को 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य सौंपा गया है। जिले में यह अभियान न केवल सरकारी मशीनरी तक सीमित रहेगा, बल्कि इसमें जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, मीडिया, एनसीसी, स्काउट्स और आमजन की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। वन विभाग द्वारा जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन खेरखेड़ी नर्सरी में किया जाएगा। डीएफओ अनिल यादव ने बताया कि मिशन हरियालो राजस्थान के अंतर्गत इस मानसून वर्ष में जिले में कुल 23 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *