बारां। संभागीय आयुक्त कोटा राजेन्द्र सिंह शेखावत शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने समाज कल्याण विभाग का निरीक्षण किया और कार्यालय तक आने-जाने के लिए सड़क निर्माण के लिए आयुक्त नगर परिषद को सड़क निर्माण के मौखिक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने बारां-शाहाबाद सड़क का निरीक्षण किया, टूटी-फूटी सड़क को देखकर नाराजगी जताई और संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र ही पेच वर्क करने के निर्देश जारी किए। वहीं संभागीय आयुक्त के द्वारा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय किशनगंज में उपखण्ड अधिकारी मुकेश मीना एवं विकास अधिकारी हर्ष महावर के साथ राज्य सरकार की कर्मभूमि से मातृभूमि योजना एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के सम्बन्ध में समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। साथ ही ग्राम पंचायत फल्दी मे कर्मभूमि से मातृभूमि के अंतर्गत कराए गए वाटर हार्वेटिंग कार्यो का अवलोकन किया एवं संभागीय आयुक्त द्वारा पंचायत भवन में पौधारोपण भी किया गया।

बारां: संभागीय आयुक्त ने समाज कल्याण विभाग का किया निरीक्षण, देवनारायण छात्रावास का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
ram


