बारां। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार जनकल्याण को लेकर नए अभियान शुरू कर रही है। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार में शहर चलो अभियान, गांव चलो अभियान एवं सहकारिता सदस्यता अभियान की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिला कलक्टर ने कहा कि शहर चलो अभियान 15 सितम्बर से नगरीय निकायों में, गांव चलो अभियान 18 सितम्बर से प्रारंभ होगा, जिसके तहत प्रतिदिन 2 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे। वहीं सहकारिता सदस्यता अभियान 2 अक्टूबर से प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा की शहर चलो अभियान में रोड, लाइट, सफाई, सीवर, खड्डे ठीक करने, फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस जारी करने जैसे 55 तरह के काम किए जाएंगे। आधे कार्य केंद्र की फ्लैगशिप योजनाओं से जुड़े भी होंगे। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम से चल रही योजनाओं को इसमें शामिल कर कैंप के माध्यम से दिए गए टार्गेट को निकायों को हासिल करना होगा। उन्होेेंने बताया कि शहर चलो अभियान के तहत आम जनता से जुड़े काम किए जाएंगे। कैंप के दौरान आम जनता को जल्द से जल्द मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
प्रमुख कार्य जो शहर चलो अभियान के कैंप में होंगे- गली मोहल्ले, चौराहों की साफ सफाई, टूटे फेरोकवर, क्रॉस व ब्लैक स्पॉट दुरुस्ती, सड़क पैचवर्क और पार्क व शौचालयों की मरम्मत, सीवर कनेक्शन व रिपेयर कार्य, लंबित पत्रावलियों का निस्तारण, भू उपयोग परिवर्तन, नामांतरण व भवन निर्माण मंजूरी, ट्रेड लाइसेंस, फायर एनओसी, स्ट्रीट वेंडर रजिस्ट्रेशन सामाजिक सुरक्षा व योजनाओं के आवेदन, स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जाएगा, अंधेरी सुनसान सड़कों पर लाइटें लगाएंगे। आवारा पशुओं को पकड़ेंगे। जन्म मृत्यु, विवाह पंजीयन, फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस, साइनेज लाइसेंस, सीवर कनेक्शन, ईडब्लुएस प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। अनुमोदित योजनाओं के पट्टे, 69 ए, 54 ई, 50 बी, 60 सी के पट्टे, उप विभाजन, पुनर्गठन, भू उपयोग परिवर्तन, नामांतरण, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र और भवन निर्माण स्वीकृति प्रमाण पत्र निस्तारित किए जाएंगे। लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे जारी किए जाएंगे। यूडी टैक्स जमा करेंगे। विद्यालय, आंगनबाड़ी और सार्वजनिक भवनों की मरम्मत करेंगे। अटल पेंशन योजना, विधवा, वृद्धावस्था, विकलांग पेंशन के आवेदन लेंगे। सीएम निशुल्क बिजली योजना के आवेदन लेंगे। पीएम स्वनिधि से समृद्धि के तहत 173 निकायों में पीएम सुरक्षा बीमा, पीएम जीवन ज्योति बीमा, पीएम जन धन, जननी सुरक्षा, श्रम योगी मान धन, भवन निर्माण वर्कर का पंजीकरण, वन नेशन वन राशन कार्ड, मातृ वंदना योजना का लाभ देंगे।
गांव चलो अभियान में ये होंगे काम- राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के लिए ‘गांव चलो अभियान’ सप्ताह में तीन दिन चलेगा। विभिन्न सरकारी सेवाओं को ग्रामीणों को उनके दरवाजे पर उपलब्ध कराने पर भी फोकस रहेगा। मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं उपनिवेश विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान में ग्रामीणों के सीमाज्ञान, सहमति विभाजन, नामांतरण आदि लंबित प्रकरणों को निस्तारित किया जाए। गांव चलो अभियान में सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से भी पात्र नागरिकों को लाभान्वित किया जाएगा।

बारां : शहर चलो अभियान, गांव चलो अभियान एवं सहकारिता सदस्यता अभियान तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित, जिला कलक्टर ने शिविरों के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
ram