बारा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार जिले में विशेष योग्यजनों के सशक्तिकरण के लिए सशक्त बारां प्रगति को शक्ति अभियान के तहत पंचायत समिति स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में पंचायत समिति प्रधान मोरपाल सुमन एवं विकास अधिकारी सु श्वेता खोरवाल ने विशेष योग्यजनों को सहायता उपकरण वितरण किए। जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी शुभम नागर ने बताया कि जिले में 20 हजार रुपये तक के कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने की योजना चलाई जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को पंचायत समिति बारां में शिविर आयोजित किया गया, जिसमें कुल 78 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया।
शिविर में 47 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 47 यूडीआईडी कार्ड जारी किए गए। साथ ही 19 ट्राइसाइकिल, 3 जोड़ी बैशाखी, 1 ब्लाइंड स्टिक, 4 व्हीलचेयर, 4 श्रवण यंत्र एवं 8 एमआर किट हेतु आवेदन प्राप्त हुए। नागर ने बताया कि इन शिविरों में विशेष योग्यजनों का चिन्हीकरण/पंजीयन, चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी करना, यूडीआईडी कार्ड व प्रमाण पत्रों का ऑनलाइन ई-मित्र के माध्यम से निर्माण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं पालनहार योजना का सत्यापन, सुखद दाम्पत्य योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, दिव्यांग सहायक उपकरणों का चिन्हीकरण, बस पास आदि की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही है। आगामी शिविर 2 जुलाई को पंचायत समिति किशनगंज, 3 जुलाई को पंचायत समिति शाहाबाद, 4 जुलाई को पंचायत समिति अंता और 7 जुलाई को पंचायत समिति मांगरोल में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। विभाग द्वारा इन शिविरों के माध्यम से अधिकाधिक दिव्यांगजनों को योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है।


