बारां। हरियाली तीज के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में “मिशन हरियालो राजस्थान” के तहत जिले में विशेष वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव दिनांक 27 जुलाई को प्रातः 11 बजे खेरखेड़ी स्थित फतेहपुर टोल प्लाजा के पास, दुग्ध डेयरी के सामने आयोजित किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर दिवांशु शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों, गैर सरकारी संगठनों, निजी संस्थानों, औद्योगिक इकाइयों, मीडिया, एनसीसी, स्काउट्स एवं आमजन के सहयोग से वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा “मिशन हरियालो राजस्थान” को साकार करने हेतु जिला मुख्यालय, उपखंड, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर तक व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस अभियान का उद्देश्य प्रदेश को हराभरा बनाकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।

बारां : खेरखेड़ी में 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव 27 जुलाई को आयोजित होगा
ram


