बारां। सहकारी भूमि विकास बैंक सचिव जितेश मीणा ने बताया कि राजस्थान के प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों के अवधिपार ऋणी सदस्यों को मुख्यधारा में लाये जाने हेतु मुख्यमंत्री एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 के अन्तर्गत अवधिपार ब्याज, दण्ड ब्याज की कृषकों को शत प्रतिशत छूट दी जाकर बहुत बडी राहत प्रदान की जा रही हैं। इस बैंक द्वारा इस योजना में अब तक 49 ऋणी कृषकों से उनकी बकाया राशि मूल एवं चालू वर्ष का ब्याज की राशि 52.42 लाख रुपए जमा करवाई जाकर 97.34 लाख रुपए की राहत प्रदान की गई हैं।राज्य सरकार के निर्देशानुसार कृषकों की सुविधा के लिए तहसील मुख्यालय पर शिविर लगाकर बैंक द्वारा राशि कैंप स्थल पर ही जमा करवाने की व्यवस्था की गई हैं। 20 जून 2025 को बारां मुख्यालय पर बारां क्रय-विक्रय सहकारी समिति लि0, बारां के परिसर में कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में 2 ऋणी कृषकों द्वारा 1.36 लाख रुपए ऋण राशि जमा करवाई जाकर उनको 1.51 लाख रुपए की राहत प्रदान की गई है। राहत राशि राज्य सरकार द्वारा कृषक के ऋण खाते में जमा करने के लिए बैंक को प्रदान की जाएगी।इस योजना से कृषक को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के उद्देश्य से क्रमÓा: 21 जून को बारां बैंक मुख्यालय, 23 जून को छबड़ा, 24 जून को अंता, 25 जून को छीपाबड़ौद, 26 जून को अटरू और 27 जून 2025 को सीताबाडी क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के कार्यालय पर कैम्पों का आयोजन किया जा रहा हैं ताकि स्थानीय स्तर पर कृषकों को राहत प्रदान की जा सके और किसान को मुख्यधारा में शामिल कर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जा सकें।

बारा: मुख्यमंत्री एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 के अंतर्गत, अवधि पार ब्याज, दण्ड ब्याज की कृषकों को शत प्रतिशत छूट दी जाकर बड़ी राहत
ram


