बापिणी। सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम जाखण में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बापिणी उपखंड अधिकारी अमिता विश्नोई, तहसीलदार जे.आर. कुड़ी, विकास अधिकारी हंसराज गुर्जर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। शिविर के दौरान विभिन्न मामलों का निस्तारण किया गया, जिसमें आपसी सहमति विभाजन 2, नामांतरण 18, मूल व जाति प्रमाण पत्र 17, नाम शुद्धिकरण 9 तथा अन्य विभागों से जुड़े कार्यों का मौके पर समाधान किया गया। वहीं वन विभाग द्वारा 20 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह ने बताया सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पंहुचाया जा रहा है इस मोके पर पूर्व सरपंच प्रकाश व्यास, सरपंच कोजी देवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुनील चौधरी, एडवोकेट जितेन्द्र सिंह धोरा, समाजसेवी हनवंत सिंह धोरा, धनाराम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। यह शिविर ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान और सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

बापिणी : सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत जाखण में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन
ram